#3 Psychology Important question 🔥 intelligence

बाल विकास ओर शिक्षा शास्त्र ( बुद्धि)



प्रश्न 1 - बुद्धि को मापने के लिये मानसिक आयु समप्रत्यय किस विद्वान ने दिया । 

उत्तर – अल्फ्रेड बिने ने सन् 1905 में ।


 प्रश्न 2 - मानसिक आयु क्या है । 

उत्तर - किसी व्यक्ति द्वारा अपनी उम्र से ज्यादा कार्य करना या कम कार्य करना ही मानसिक आयु कहलाती है ।


प्रश्न 3 - अल्फ्रेड बिने ने बुद्धि को कितने भागो में बांटा है । 

उत्तर - अल्फ्रेड बिने ने बुद्धि को तीन भागों में बांटा 1. मन्द बुद्धि 2. औसत बुद्धि 3. कुशाग्र बुद्धि ( उच्च बुद्धि ) 


प्रश्न 4 - स्टर्न ने बुद्धि लब्धि ( IQ ) को कब मापा । 

उत्तर - स्टर्न ने 1912 में बुद्धि लब्धि को मापा


प्रश्न 5 – वह कौन सा विद्वान है जिसने बुद्धिलब्धि के सूत्र को नया रूप दिया । 

उत्तर – टरमन ने बुद्धि लब्धि के सूत्र को 1916 में एक नया रूप दिया । 


प्रश्न 6 - भाटिया परीक्षका सम्बन्ध किससे है । 

उत्तर - बुद्धि को नापने से है । 


प्रश्न 7- वैसलर परीक्षण का सम्बन्ध किस से है । 

उत्तर - बुद्धि को नापने से है ।


प्रश्न 8 - बुद्धि लब्धि को नापने का पहला सूत्र किसने दिया । 

उत्तर - स्टर्न ने । 


प्रश्न 9 - स्टर्न के सूत्र में संशोधन किसने किया । 

उत्तर - टर्मन ने ।


प्रश्न 10 - बुद्धि को नापने के लिए पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कहाँ बनाई गई । 

उत्तर - जर्मनी में 1879 में बनाई गई ।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad