3 Reet psychology modal paper 🔥

 बाल विकास ओर शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न जो एग्जाम की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है




     Answer 👇👇👇 

1. पियाजे के नैतिक विकास सिद्धान्त में निहित नहीं है 

( A ) चार से सात वर्ष के बच्चों में बहारी सत्ता से प्राप्त नैतिकता गुण दिखाई पड़ते हैं । 

( B ) चार से सात वर्ष के बच्चे न्याय और नियमों को संसार के परिवर्तनशील गुण धर्म के रूप में मानते हैं । 

( C ) सात से दस वर्ष के बच्चों का नैतिक चिन्तन पहली अवस्था से दूसरी अवस्था में मिलता है । 

( D ) दस से अधिक आयु के बच्चों में स्वायत्ता पर आधारित नैतिकता के गुण दिखाई पड़ते हैं । 



2. बाल केन्द्रित शिक्षा में शिक्षार्थी का आकलन होता है 

( A ) सतत् 

( B ) वस्तुनिष्ठ 

( C ) व्यापक 

( D ) क्रियात्मक 



3. बालक में भाषा का विकास की पहली अनुक्रिया है 

( A ) रूदन 

( B ) ध्वनियां 

( C ) एकल शब्द 



4. समस्या समाधान के आरम्भ से पहले एक प्रश्न को सामने रखे जाने के तरीके को क्या कहते हैं ? 

( A ) प्रतिनिधित्व 

( B ) फ्रेमिंग ( Framing ) 

( C ) ऊष्मायन ( Incubation ) 

( D ) आधारभूत तत्व की परिभाषा 



5. अन्तर्दर्शी , आकस्मिक या व्यक्तिगत सोच को 

( A ) आगमनात्मक ( Inductive ) सोच कहते हैं । 

( B ) निगमनात्मक ( deductive ) सोच कहते हैं । 

( C ) तार्किक सोच कहते हैं । 

( D ) असंगत सोच कहते हैं । 



6 . ..शब्द उच्चारण की लघुत्तम अर्थ परक इकाई है 

( A ) रूपिम ( Morphemes ) 

( B ) स्वनिम 

( C ) फेरोमॉन्स 

( D ) संप्रत्यय 



7. मानकीकृत जांच परीक्षाओं के फायदेमन्द होने पर तर्क दिया जा सकता है क्योंकि 

( A ) यह प्रतिभाशाली और उच्च बौद्धिक स्तर वाले व्यक्तियों को उनका स्थान दिलाने में सहायता करता है 

( B ) मानकीकृत जांच परीक्षा और शैक्षिक प्रदर्शन के बीच श्रेष्ठ प्रस्तो सहसम्बन्ध है । 

( C ) वे भविष्य में पेशे में सफलता की भविष्यवाणी करते हैं । 

( D ) वे दाखिला अधिकारी के निर्णयों की अपेक्षा अधिक निष्पक्ष और यथार्थवादी होते हैं । 



8. यह तथ्य की साधारण भाई बहनों की तुलना में जुड़वा भाई बुद्धि में एक जैसे होते हैं , क्या दर्शाता है ? 

( A ) समान आनुवंशिक कारक 

( B ) समान वातावरणीय कारक 

( C ) वंशानुक्रम के प्रभाव को 

( D ) इनमें से कोई नहीं



9. मूल्यांकन एक प्रक्रिया है–

( A ) मापन

( B ) मूल्यांकन

( C ) जांच

( D ) परीक्षण



10. मूल्यांकन का क्षेत्र है–

( A ) व्यापक

( B ) सीमित

( C ) संकुचित

( D ) कोई नहीं 



1.(B) 2.(A) 3. (A) 4.(B) 5. (D) 6. (A) 7. (D) 8. (B) 9. (A) 10. (A)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad