CTET psychology important question 🔥

बाल विकास और  शिक्षा मनोविज्ञान
मनोविज्ञान के बहुत ही अच्छे question आज यहां दिय जा रहे हैं सभी question के फटाफट उत्तर दीजिए और अपना score check कीजिए कि आपने कितने que. किय ये बाते आप मुझे comments box में भेजिए मुझे अच्छा लगेगा ।
ये quiz आपको psychology में काफी मदद करेगी जो ctet, reet ,uptet, htet , mtet , ओर जितने भी teachers के exam है उनमें आपकी मदद करेगी।



1. विद्यार्थियों के चलचित्र देखने के सम्बन्ध में आपकी क्या राय है ?
     



... Answer is C)
यदि कोई ऐसा अच्छे चलचित्र ही देखने चाहिए


2. अन्तर्भूत अभिप्रेरणाघटित होती है जब ?




... Answer is B)
किसी के व्यवहार के लिए प्रत्यक्ष बाह्य पुरस्कार न हो


3. बालक के समाजीकरण का उद्देश्य होता है




... Answer is A)
एक सामाजिक समूह के प्रतिमानों को विकसित करना


4. पाठ्य सहगामी क्रियाओं का प्रमुख उद्देश्य होता है




... Answer is D)
शिक्षार्थियों के विकास को संवर्द्धित करना


5. अभिप्रेरण ?




... Answer is C)
बालकों को नई बातें सीखने को उकसाता है ।


6. सफल अधिगम के लिए आवश्यक है कि




... Answer is B)
शिक्षार्थियों के मानसिक स्तर एवं रुचि को ध्यान में रखकर उन्हें पढ़ाया जाए


7. आप यदि किसी ऐसे विद्यालय में पढ़ा रहे हैं जहां शिक्षार्थी आदिवासी हैं , तो आप इन शिक्षार्थियों को अनुशासन में रखने के लिए क्या उपाय अपनाएंगे ?




... Answer is C)
आप उनकी पाठ्यचर्या को इस प्रकार सुसंगठित करेंगे कि वह उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक हो । ऐसा करने से अनुशासनहीनता की समस्या स्वतः कम हो जाएगी


8. निम्न में से कौन - सा प्रतिभाशाली बालक का लक्षण नहीं है




... Answer is D)
लम्बे निबन्धों को जल्दी रट लेने की योग्यता


9. “ सभी के लिए एकसमान परीक्षा पद्धति आकलन की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है क्योंकि यह




... Answer is B)
बाल केन्द्रित नहीं होती है ।


10. शिक्षण प्रक्रिया के अन्तर्गत प्राप्त हुए अनुभव और अनुभव के बाद की गई गतिविधियां स्कूली शिक्षा के किसी भी स्तर पर ..... में मूल्यवान और कारगर हो सकती हैं ।




... Answer is A)
आकलन

Quiz में participate करने पर आप सभी का आभारी हूं और आशा करता हूं कि आपने बहुत अच्छा score किया है मेरी यहीं कोशिश है कि और अच्छा content लाने की कोशिश करू। अगर इस quiz में किसी que. में कोई समस्या या doubt तो तो प्लीज comment करें धन्यवाद !
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad