🛑 दस्तावेज सत्यापन की प्राप्त जानकारी 😊
सबसे पहले निर्देश पढ़कर सुनाएंगे
फिर स्लॉट no. की लिस्ट लगी होगी उसमें नाम देखकर token देंगे
वहां DOB,Category,sign करके token देंगे
उसके बाद हर slot के क्रमानुसार एक एक अभ्यर्थी को बुलाएंगे
घोषणा पत्र के लिए
"आप लोग 2x हो,आपके पैसे बेवजह न लगें इसलिए स्वप्रमाणित घोषणा पत्र मांगे हैं
बाद में फाइनल होने पर पहले की तरह नोटेरी वाले बनाने हैं जब alloted जिले की जिला परिषद में DV होगा "
👉आपके docs में कोई भी कमी होगी तो भी सुधार का मौका दिया जायेगा
👉चेकलिस्ट अलावा कुछ नहीं चाहिए
जो आपने मेंशन किया है चेकलिस्ट में सिर्फ वही
👉प्रवेश तिथि और चरित्र प्रमाण पत्र(कॉलेज)
ओरिजनल & फोटोकॉपी चाहिए
👉आय प्रमाण पत्र की विशेष बाध्यता नहीं
👉किसी भी डॉक्यूमेंट में नाम में अगर कोई गलती है तो नोटरी वाला एफिडेविट मांग रहे हैं
👉शपथ पत्र चेकलिस्ट का लास्ट पेज काफी है
अलग अलग हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं
👉 चरित्र प्रमाण पत्र केवल वही चाहिए जो अंतिम शिक्षा जहां से प्राप्त की
दो राजपत्रित अधिकारियों के चरित्र प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है।