RPSC 6000 VACANCY 2022

​RPSC ने निकाली 6000 पदों पर बंपर भर्तियां: लेक्चरर के लिए 5 मई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे कैंडिडेट्स




अजमेर



RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (LECTURER-SCHOOL) के 28 विषयों के कुल 6000 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए कैंडिडेट आवेदन 5 मई से कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए फिलहाल लास्ट डेट 4 जून है। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य डिटेल के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जारी विज्ञापन देख सकते हैं।



यह है आयु सीमा


1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।


एग्जाम से होगा सिलेक्शन


कैंडिडेट का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा।


यह रहेगा परीक्षा शुल्क


सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए

राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए

निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए

टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सिटीजन ऐप ( G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।


पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ की डीटेल भरनी होगी। साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे। कैंडीडेट को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेब साइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी।


बाद में संशोधन सम्भव नहीं होगा


कैंडीडेट द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।


यहां करें कॉन्टैक्ट


किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 0145-2635212 एवं 2835200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को संबोधित किया जाए।


यह है पदों का विवरण


बायोलॉजी 162

कॉमर्स 130

म्यूजिक 12

ड्राइंग 70

एग्रीकल्चर 280

ज्योग्राफी 793

इतिहास 807

हिंदी 1462

पोलटिकल साइंस 1196

इंगलिश 342

संस्कृत 194

केमेस्ट्री 122

होम साइंस 22

फिजिक्स 82

मैथ्स 68

इकोनॉमिक्स 62

सोसोलॅाजी 13

पब्लिक एडमिनेस्ट्रेशन 9

पंजाबी 15

उर्दू 40

कोच-रेसलिंग 1

कोच-खो-खो 1

कोच-हॉकी 1

कोच-जिमनास्टिक 1

कोच-फुटबॉल 3

फिजिकल एजुकेशन 112


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad