SPECIAL DED ADMISSION PROCESS | SPECIAL BSTC ADMISSION 2023

नमस्कार दोस्तों आज हम special bstc के बारे में बात करेंगे अगर आप special bstc करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि मेरा स्पेशल bstc को लेकर मेरा 6 साल का अनुभव है । अतः में आपको इससे संबंधित कुछ आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करूंगा।
स्पेशल bstc को लेकर आप सभी के मन में बहुत से प्रश्न उभर कर आ रहे होंगे ।
1. कौन कौन फॉर्म भर सकता है? 
2. फॉर्म कब से भरना है।
3. फॉर्म केसे भरे।
4. एडमिशन केसे होगा ।
5. एग्जाम होगा या नहीं।
6. सामान्य शिक्षक बन सकते हैं या नही।
7. भर्ती कितनी आती हैं
8. अभी कंपीटेशन कितना है।
9. स्पेशल bstc करे या bed करे।
10. Fees कितनी लगेगी।
11. सामान्य bstc से कितना अलग है।
12 crr क्या है special bstc के बाद केसे करना है
13 प्राइवेट जॉब में कितना स्कोप है
14 स्पेशल bstc में कोनसा कोर्स अच्छा है ( hi, vi, mr)
15 कॉलेज केसे मिलेगी

और अधिक जानकारी हेतु आप ये वीडियो देख सकते हैं 




1. कौन कौन फॉर्म भर सकता है?

जिन साथियों ने 12th पास कर ली वो सभी स्पेशल bstc करने के लिय योग्य है । 
12th में 50% नंबर होना चाहिए तथा अपनी कैटगरी के हिसाब से कुछ छूट दी गई है।

2. फॉर्म कब से भरना है।

फॉर्म भरने के लिए 5 जून से आप फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा करवा सकते हैं ।
तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 है ।

3. फॉर्म केसे भरे।

फॉर्म ऑफलाइन भरना है आपको फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर उसमे अपनी जानकारी भरकर कॉलेज में जमा करवाना है ।

4. एडमिशन केसे होगा ।

एडमिशन के लिए एक कॉलेज में जितने फॉर्म आए हैं उनका मेरिट निकाली जाएगी ।

5. एग्जाम होगा या नहीं।

अबकी बार एग्जाम नही होगा आपका एडमिशन 12th की मेरिट के हिसाब से होगा ।

6. सामान्य शिक्षक बन सकते हैं या नही।

राजस्थान में भर्ती परीक्षा 2021 से विशेष शिक्षकों को सामान्य भर्ती की सीटो के लिए मान्य नहीं माना है जबकि अन्य राज्यो kvs dsssb जैसे exams में विशेष शिक्षक diploma धारी विद्यार्थी भी सामान्य शिक्षा के पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

7. भर्ती कितनी आती हैं
 
समय समय पर विशेष शिक्षकों की भर्ती देखने को मिल रही है 
जैसे 
Reet 2018 (1500 पद ) 1 लेवल - 750
लेवल 2 - 750
Reet 2021 (1000) पद  लेवल 1 - 500
लेवल 2- 500 पद ( कैंसल) 
Dsssb 32/21 - 1200
Reet 2022 - 4500 पद 
लेवल 1 - 2000
लेवल 2 - 2000+ 500(2021 भर्ती के )
इस प्रकार से विशेष शिक्षकों की अच्छी भर्ती देखने को मिल रही है ।

8. अभी कंपीटेशन कितना है।

वर्तमान समय में विशेष शिक्षकों की बहुत आवश्यकता है तथा विशेष शिक्षकों का 1 पोस्ट पर 5-10 का कंपीटिसन है ।

9. स्पेशल bstc करे या bed करे।

अगर आप अभी 12 th पास हुए हैं तो आप ded कर सकते हैं 
और अगर आप graduation कर चुके हैं तो आप bed करना बेहतर रहेगा।

10. Fees कितनी लगेगी। 

Ded की offical फीस 40000 हजार रूपए है ।
तथा कॉलेज वाले अपनी सुविधा के अनुरूप इससे कुछ ज्यादा भी ले सकते हैं।

B. प्रवेश के लिए योग्यता: प्रमाण पत्र और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रवेश योग्यता केंद्रीय / राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 50% अंक होंगे। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए 12वीं परीक्षा में अंकों के प्रतिशत में छूट का राज्य/केन्द्र सरकार की नीति के अनुसार सख्ती से पालन किया जाएगा।
C. प्रवेश समिति: प्रवेश संबंधित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गठित प्रवेश समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसमें निम्नलिखित सदस्य होंगे:

प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख / विश्वविद्यालय के एचओडी। : अध्यक्ष
• किसी भी नजदीकी सरकार के प्रधानाचार्य या उसके नामिती। विद्यालय। :सदस्य
• आरसीआई द्वारा अनुमोदित किसी अन्य प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख। : सदस्य
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का एक प्रतिनिधि। : सदस्य

D. प्रवेश के लिए आरक्षण नीति अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए संबंधित राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र की नीति के अनुसार लागू होगी।

E. किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

F. प्रवेश केवल अनुमोदित भर्ती के लिए किया जाना चाहिए और किसी भी स्थिति में, सीटों की स्वीकृत संख्या से अधिक नहीं होना चाहिए।

G.प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख की एकमात्र जिम्मेदारी है और प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी मुकदमे को संबंधित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ही निपटाया जाएगा।

H.एक बार प्रवेश हो जाने के बाद, एनबीईआर, आरसीआई द्वारा पाठ्यक्रम में बदलाव और संस्थान में बदलाव के लिए कोई अनुरोध नहीं किया जाएगा।

I. किसी भी संस्थान द्वारा लिए गए प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र की लागत अधिकतम रुपये हो सकती है। 200/- मात्र। हालांकि, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों जिनके पास बेंचमार्क विकलांगता (40%) के साथ यूडीआईडी कार्ड है, उन्हें आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

J. प्रशिक्षण संस्थान आरसीआई द्वारा निर्धारित प्रवेशित उम्मीदवारों से निर्धारित पाठ्यक्रम शुल्क से अधिक शुल्क नहीं लेगा।

K. संभावित आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकार सहित किसी भी प्रशिक्षण संस्थान को चुनने से पहले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए पाठ्यक्रम की स्वीकृति और प्रवेश की वैधता के संबंध में परिषद की वेबसाइट देखें। पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान।

L. प्रशिक्षण संस्थाएं जिनके अनुमोदन की वैधता 2023-24 सत्र तक और उसके बाद है, केवल अनुमोदित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्र हैं।

M. उपरोक्त किसी भी निर्देश और दिशा-निर्देश में विचलन नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई का कारण बनेगा और एनबीईआर, आरसीआई किसी भी अनधिकृत प्रवेश, सेवन, बैचों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा जहां वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अनुमोदन प्रदान नहीं किया गया है। आरसीआई।

Special bstc/ded कॉलेज list


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad