CP students ALLOW REET BHARTI IN MR/IDD | CP से डिप्लोमा धारी विद्यार्थियों को रीट भर्ती प्रक्रिया में शामिल के निर्देश

नमस्कार 
कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 14-07-2023 को नया notification निकाला है जिसमे 4 बिंदुओं को शामिल किया गया है जिसमे विशेष शिक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई है cp डिप्लोमा धारी विद्यार्थियों भी अब idd के समान मानकर उनको reet भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

WhatsApp Group (10) Join Now
Telegram Group (500+) Join Now
Instagram (8K+) Follow Now


1. अध्यापक level 1 में विशेष शिक्षा (एम. आर.) पद हेतु डी. एड. स्पेशल एजुकेशन ( सेरेब्रल पाल्सी) योग्यताधारी अभ्यर्थियों की पात्रता के संबंध में 

कार्यवाही :- अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा (एम. आर.) के पद हेतु पूर्व में प्रेषित दिशा निर्देश के बिंदु संख्या 53 में उल्लेखित योग्यताओं के अतिरिक्त डी. एड. स्पेशल एजुकेशन ( सेरेब्रल पाल्सी) यूयोग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी कंसीडर किया जाए।

2 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021/ 2022 में विभिन्न वर्गों हेतु निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत से उतरी नहीं होने पर

कार्यवाही:- विभागीय दिशानिर्देशों के बिंदु संख्या 50 में उल्लेखित अनुसार विभिन्न वर्गों हेतु निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक नहीं होने पर अभ्यर्थी अपात्र होगा


WhatsApp Group (10) Join Now
Telegram Group (500+) Join Now
Instagram (8K+) Follow Now


3. 2.50 लाख तक कि आई के प्रमाण पत्रों के संबंध में।

कार्यवाही:- जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में 2 पॉइंट 5000000 आई भरी गई है उनसे आय प्रमाण पत्र प्राप्त करना है यदि ऐसे अभ्यर्थी ढाई लाख का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहते हैं तो उनसे अंतर राशि का भारतीय पोस्टल आर्डर सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के नाम से प्राप्त कर पात्रता निर्धारित करनी है

4. विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा माननीय न्यायालय की निर्णय पालना में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अनुसार दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच प्रक्रिया में शामिल किए जाने के संबंध में

कार्यवाही:- जिन अभ्यर्थियों द्वारा अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य विशेष शिक्षा के पद हेतु माननीय न्यायालय के क्रम में निर्णय की प्रति प्रस्तुत की जाती है तो उन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच विज्ञप्ति की शर्तों के अनुसार कार्रवाई करते हुए ऐसे प्रकरणों की सूची भी पृथक से तैयार कर ली जावे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad