अध्यापक भर्ती DV संबंध में महत्वपूर्ण बातें

अध्यापक भर्ती DV संबंध में महत्वपूर्ण बातें


बीसीसीएलसी

1. चेकलिस्ट में संलग्न संख्या 1,2,3,4 अथवा 1-3, 4-7, 8-10 लिखों दोनों प्रकार से ही भरवायी जा रही है... इसका कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला । 

2. OBC अभ्यर्थियों का यदि आय प्रमाण पत्र 19 जनवरी 2023 के बाद बना है तो उसके लिए 100 ₹ का पोस्टल ऑर्डर साथ लेके जाना है। 

3. जिनकी आय फॉर्म में 2.50 से कम लिखी है लेकिन अब 2.50 लाख से ज्यादा है तोडीएलसीबी उनको आय प्रमाण पत्र की जगह 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर देना होगा।

4. अटेस्टेशन फॉर्म की एक सैट में मूल व दुसरे सैट में फाॅटो काॅपी लगेगी । 

5. दो अधिकारियों द्वारा Attested चरित्र प्रमाण पत्र  एक सैट में मूल व दुसरे सैट में इसकी फाॅटो काॅपी लगेगी ।

6. आय प्रमाण पत्र एक सैट में ओरिजनल एवं दुसरे सैट में फॉटोकॉपी लगानी है।

7. दो गजेटेड अधिकारियों द्वारा एक चरित्र प्रमाण पर एक साथ Signature करवाएं या दो अलग-अलग चरित्र प्रमाण पत्र पर अलग अलग Signature करवाएं , दोनों मान्य है।

8. 10th, 12th एवं BSTC सभी मार्कशीट और डिप्लोमा की ज्यादातर एक तरफ से ही Photocopy वाला ही मांग रहे हैं लेकिन कुछ एक जिलें में दोनों साइड से फॉटोकॉपी मांग रहे जैसे- चूरू , जैसलमेर... कुछ फ़र्क नहीं पड़ता है चाहे एक साइड हो या दोनों साइड 

9. जिन्होंने मूल निवास , जाति प्रमाण वगैर नये डॉक्यूमेंट बनवायें है तो वो नये के साथ पुराना वाला भी साथ लेके जाएं।

10. दोनों सैट में स्वघोषणा पत्र ओरिजनल वाले ही लगाने है ।

11. कुछ जगह फाइल कवर DV करवाने वाले ही दे रहे हैं लेकिन कुछ जिलों में यह सुविधा नहीं है इसलिए अपनी सुविधा के लिए अलग से 2 फाइल कवर साथ ले जाएं।

12.अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट साथ अवश्य लेके जाएं।

13.बहुत ही Easy तरीके से DV सबका करवाया जा रहा है । आपके ओरिजनल डॉक्यूमेंट सही होने चाहिए अन्य कोई छोटी मोटी ग़लती हो तो भी ज़्यादा तनाव ना लें । 
--------------------------------------------------

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad