Manual alphabet and Total Communication

 Unit 5.5

Manual alphabet and Total Communication

Manual alphabet — 

संप्रेषण सभी के लिए अति आवश्यक है किंतु बाधिरांध व्यक्ति को संप्रेषण में अधिक बाधाओं का सामना करना पड़ता है । कुछ विशेष विधियों द्वारा जो स्पर्शीय अथवा कंम्पित हो, बाधिरांध व्यक्ति के लिए उपयोगी होती है। अंगुली द्वारा वर्ण विन्यास को बाधिरांध व्यक्ति महसूस कर सकता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण अमेरिकी मैनुअल अल्फाबेट है इसमें अंग्रेजी के प्रत्येक अक्षर को एक ही हाथ द्वारा एक विशेष आकृति के प्रयोग से बनाया जाता है। अंग्रेजी के प्रत्येक शब्द का वर्ण विन्यास हाथ की आकृति में परिवर्तन करके बनाया जाता हैं, जो उस शब्द के प्रत्येक अक्सर अक्षर को दर्शाते हैं तथा बाधिरांध व्यक्ति इस वर्ण विन्यास को स्पर्श कर सकता है। यह काफी आसानी तथा तेजी से किया जा सकता है।

Total communication 

मौखिक एवं हस्त चयनित विधियों को मिलाकर संप्रेषण के लिए एक अन्य विधि का विकास किया गया है जिसे पूर्ण संप्रेषण के नाम से जाना जाता है। बाधिरांध और अल्प बाधिरांध बालकों की क्षमता का उपयोग करते हुए संकेत, अंगुली एवं इशारों आदि का प्रयोग करना सिखाया जाता है। 

According to dr. M. Dental — पूर्ण संप्रेषण का अर्थ बाधिरांध व्यक्तियों को मौखिक तथा हस्त चालित संकेतों का प्रयोग सिखाना है।

बाधिरांध बालकों में भाषा कौशल का विकास कर इस विधि में अंगुलियों की मुद्रा द्वारा भाषा , लिपि का ज्ञान प्राप्त करने के बाद संप्रेषण करते हैं। वर्तमान में Auro oral पर अधिक ध्यान दिया जाता है। बाधिरांध बालक को संपूर्ण संप्रेषण विधि का प्रयोग करके संप्रेषण सक्षम बनाया जा सकता है ।


संपूर्ण संप्रेषण के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें — 

 संप्रेषण हेतु प्रकाश की उचित व्यवस्था होना चाहिए ताकि बालक को देखने में कठिनाई न हो। 

 बच्चे के आमने-सामने रहकर संप्रेषण स्थापित करना चाहिए

संपूर्ण संप्रेषण के दौरान स्पष्ट बोलें परंतु अपनी आवाज को नियंत्रित रखें। 

 संप्रेषण के दौरान धैर्य बनाए रखें तथा कहीं हुई बात या शब्दों को वापस दोहराए ।

बाधिरांध बच्चों के साथ संप्रेषण स्थापित करते समय उनके साथ ढेर सारी बातें करें। 

बच्चों को उनके खेल के माध्यम से संप्रेषण स्थापित करने का प्रयास करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad