1 Doucment Verfication एक से अधिक पदों हेतु आवेदन किये जाने की स्थिति में क्या प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग दस्तावेज सत्यापन होगा?
Ans - हाँ, प्रत्येक आवेदित पद के लिये अलग-अलग दस्तावेज सत्यापन होगा जिसकी सूचना आपको SMS/EMAIL व पोर्टल पर प्रदर्शित होगी ।
2 Doucment Verfication दस्तावेज सत्यापन के लिये मुझे उपस्थित होना होगा तथा मुझे
इसकी जानकारी किस प्रकार मिलेगी? Ans दस्तावेज स्त्यापन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालयों द्वारा किया जायेगा। जिले की सूचना अभ्यर्थियों के मोबाईल पर एस. एम. एस. व ई - मेल पते पर भिजवाई जायेगी। दस्तावेज सत्यापन की दिनॉक एवं स्थल की जानकारी अभ्यर्थी के शाला दर्पण Staff Selection लॉग इन पर भी उपलब्ध रहेगी ।
3 Doucment Verfication मुझे निवास स्थान से भिन्न जिला दस्तावेज सत्यापन के लिए आवंटित किया गया है, अब मुझे दस्तावेज सत्यापन हेतु कहाँ उपस्थित होना है?
Ans विभाग द्वारा पोर्टल पर निर्धारित जिले में ही अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।
4 Doucment Verfication दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के लिये क्या आने-जाने का किराया भत्ता मिलेगा?
Ans नहीं, दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के लिये आने जाने का किराया भत्ता नहीं मिलेगा ।
5 Doucment Verfication दस्तावेज सत्यापन के लिये स्वयं उपस्थित होना होगा या प्रतिनिधि को भेजा जा सकता है
Ans अभ्यर्थी को स्वयं को ही उपस्थित होना होगा ।
6 Doucment Verfication बीमारी व उपरिहार्य स्थितियों में जबकि अभ्यर्थी का उपस्थित होना किसी भी प्रकार सम्भव नही हो रहा है तब दस्तावेज सत्यापन किस प्रकार सम्भव होगा अभ्यर्थी के उपस्थित नहीं हो पाने के ठोस प्रमाण एवं अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत किये जाने पर अभ्यर्थी के माता पिता, सगे भाई बहन पति या पत्नी द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु भेजा जा सकता है।
Ans इस हेतु अधिकृत प्रतिनिधि के हस्ताक्षर अभ्यर्थी द्वारा प्रमाणित एवं प्रतिनिधि का पहचान पत्र (स्वहस्ताक्षरित) की प्रति प्रस्तुत करनी होगी ।
7 Doucment Verfication यदि अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं हो तो क्या उनके नाम पर अन्तिम चयन हेतु विचार किया जायेगा ?
Ans क्या ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज सत्यापन का अवसर दिया जायेगा नहीं, अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अन्तिम रूप से चयन हेतु विचार नहीं किया जायेगा ।
8 Registration दस्तावेज़ सत्यापन के लिए मुझे ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा?
Ans हां, जब तक अभ्यर्थी दवरा पोर्टल पर पंजीकरण नही किया जाता, सत्यापन दल ऐसे अभ्यर्थी का पोर्टल पर सत्यापन नही कर सकेगा ।
9 Registration एक से अधिक पद-विषय के दस्तावेज सत्यापन चयन पर ऑनलाइन पंजीकरण
(Registration) अलग- अलग करना होगा?
Ans नहीं, आपके द्वारा आवेदित पद विषय के आवेदन की एक ही application id होने की स्थति में एक बार ही पंजीकरण किया जाना है, जिन जिन पदों के लिए आपका चयन दस्तावेज सत्यापन किया गया है उनका विवरण आपके लॉग इन में स्वत ही प्रदर्शित हो जायेगा ।
10 Registration पंजीकरण के लिए लिंक कहाँ होगा / आवेदन कहाँ करना होगा।
Ans अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण SHALADARPAN PORTAL के STAFF SELECTION window से Candidate Registration पर क्लिक करते हुए अपनी मूल आवेदन की application ID व जन्म दिनांक (कैलंडर से प्रविष्ट) द्वारा पंजीकरण किया जाना है। https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Recruitment / CandidateChoice/Home/Car
11 Registration पोर्टल पर पंजीकरण हो गया परन्तु user id व password का मैसेज नही आया है?
Ans शाला दर्पण पोर्टल पर staff selection window में लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद फॉरगॉट यूजर आईडी व पासवर्ड किये जाने की सुविधा उपलब्ध है।
12 Registration आवेदन में दिए गए अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल पते में परिवर्तन अपेक्षित होने पर क्या किया जाना है?
Ans अभ्यर्थी को स्वयं निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर में कार्य दिवस में उपस्थित होकर स्वयं की पहचान प्रमाणित करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने पर कार्यवाही अपेक्षित ।
13 Registration पंजीकरण व लॉग इन पश्चात भी अभ्यर्थी लॉगिन में दस्तावेज सत्यापन का दिन, समय, स्थान प्रदर्शित नहीं हो रहा है?
Ans आपके दस्तावेज सत्यापन के लिए जिले दवरा अभी तक स्लॉट आवंटन नही किया गया है, जैसे ही जिले दवरा स्लॉट आवंटन होगा, आपको इसकी सूचना मोबाईल पर एस. एम. एस. व ई- मेल पते पर प्राप्त हो जाएगी और पोर्टल पर सत्यापन का दिन, समय, स्थान प्रदर्शित होने लग जायेगा।
14 Registration क्या पोर्टल पर पंजीकरण के समय से दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे?
Ans नही, शाला दर्पण पोर्टल पर किसी प्रकार के दस्तावेज अपलोड नही किये जाने है, केवल पंजीकरण पश्चात अभ्यर्थी की प्रोफाइल व आपको सत्यापन के लिए आवंटित स्लॉट दिन समय और स्थान की जानकारी चेक की जानी है।
15 Registration पोर्टल पर अभ्यर्थी प्रोफाइल में प्रदर्शित सुचना मूल आवेदन से भिन्न प्रदर्शित हो रही है? पोर्टल पर सूचनाये आपके आवेदन से भिन्न प्रदर्शित होने की स्थति में सत्यापन दल के समक्ष अपने मूल आवेदन/ विस्तृत आवेदन व आपके दस्तावेज अनुसार सूचनाओ का सत्यापन किया जावेगा ।