DIPLOMA करने वाले साथियों के exam नजदीक आ चुके हैं जिसमे idd के एग्जाम 27 से प्रारंभ होने जा रहे हैं। जिसमे की आपकी सुविधा के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हु जो आपको परीक्षा में पास करने में सहायक करेंगे ।
आप इन प्रश्नों के उत्तर आपके पास उपलब्ध शिक्षण सामग्री से देखकर अध्ययन कर सकते हैं जिससे आप समय रहते तैयारी कर सकते हैं ।
आगर आपके पास किसी भी पेपर की शिक्षण सामग्री उपलब्ध नहीं है तो आप मुझे comment करके बता सकते हैं में वो सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा ।
- मस्तिष्क पक्षाघात क्या है।
- मानसिक मंदता के बारे में विस्तार से समझाइए।
- अधिगम अक्षमता व इसके वर्गीकरण को लिखें।
- T.L.M. की फुल फॉर्म बताइए।
- बहुविकलांगता को परिभाषित कीजिए।
- अंधपान के बारे में विस्तार से लिखे ।
- विकलांगो के पुनर्वास मैं गैर सरकारी संगठनों एवं समाज की भूमिका की चर्चा करें।
- श्रवन विकलांग बच्चों के शैक्षिक प्रवेश के लिए ध्यान में रखे जाने वाले विभिन्न घटकों पर चर्चा करें।
- शीघ्र पहचान एवं शीघ्र हस्तक्षेप से आप क्या समझते हैं। विकलांग बच्चों पर शीघ्र पहचान एवं शीघ्र हस्तक्षेप के प्रभाव की चर्चा करें।
- कोई भी एक राष्ट्रीय संस्थान के उद्देश्य
- स्वलीन बच्चों की विशेषताएं।
- शीघ्र पहचान की आवश्यकता।
- स्वतंत्रता के पश्चात भारत में विशेष शिक्षा का संक्षिप्त इतिहास।
- क्षतिग्रस्त ( impairment ) , अक्षमता ( disability ), एवं विकलांगता ( handicapped ) की संकल्पना।
- शीघ्र हस्तक्षेप के उद्देश्य
- RCI के दो उद्देश्य।
- भारत में बधिरों ( डेफ) के लिए बने कोई दो कानून के नाम लिखे ।
- श्रवण विकलांग की शैक्षिक जरूरतें।
- विकलांगता की रोकथाम पर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभाव।
- PWD ACT के अनुसार विकलांगता की श्रेणियां
- NIVH के उद्देश्य
- बौद्धिक क्षमता ( intellectual disability ) के प्रकार
- बच्चों में श्रवणहांस के विभिन्न प्रकार एवं कारकों का वर्णन कीजिए ।
- विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास से संबंधित AYJNIHH , NIEPMD की भूमिका।
sir ji second paper ke or daal di jiye 10 ko hi hai
ReplyDeleteOk
ReplyDeleteAll topic chahiye a to z tak
ReplyDeleteSar meri special dled hi category h friest year session 2023_2025 all notes kha milenge 🙏🙏
ReplyDelete