अध्याय-3
व्यवहार संशोधनBehaviour Modification (BM)
Q. 1. B.M. का पूरा नाम ?
Ans. Behaiour Modification ( व्यवहार परिमार्जन)
Q. 2. मूल्यंकन किसे कहते हैं ?
Ans. बच्चों को दिए जाने वाले कार्यक्रम की अवधि समाप्त होने के पश्चात उसका मूल्यंकन किया जाता है। इसके करने का उद्देश्य यह होता है कि बच्चे ने कितना सीखा।
Q-3. मानसिक मंद बच्चों में देखे जाने वाले समस्या व्यवहार कौन-कौन से हैं ?
Ans.
1. दूसरों के प्रति उग्र व्यवहार ।
2. अस्त-वस्त करने वाला व्यवहार ।
3. अजीब व्यवहार ।
4. संकोची व्यवहार ।
5. विद्रोही व्यावहार ।
6. विघटनात्मक व्यवहार ।
7. भयात्मक व्यावहार ।
8. आत्मघाती व्यवहार ।
Q. 4. व्यवहार की परिभाषा लिखो ?
Ans. "किसी उत्तेजना के प्रति मानसिक एंव शारीरिक अनुक्रिया करना ही व्यवहार कहलाता है। यह व्यवहार आंतरिक भी हो सकता है तथा बाह्य भी। अर्थात कुछ व्यवहार को देखा जा सकता है कुछ को नहीं"
Q.5. व्यवहार कितने प्रकार के होते है। ? उनके नाम
Ans. व्यवहार दो प्रकार के होते है।
1. कौशल व्यवहार ।
2. समस्या व्यवहार ।
Q. 6. व्यवहार समस्याओं के विश्लेण के लिए कौन-कौन से डवकमस बनाए गए है। ?
Ans.
1. ABC Models.
2. कैनफर और सैरुलों मॉडल
Q.7. ABC का पूरा नाम । ?
Ans. पूर्वगामी व्यवहार परिणाम (ABC- Antecedent Behavior Consequences)
Q. 8. Behaviour Management Programe Teaching / समस्यात्मक व्यवहार प्रबंधन कितने प्रकार का होता है ?
Ans.
1. Punishment
2. Non& Punishment
Q. 9. बच्चे के व्यवहार प्रबन्धन के मूल्यांकन का एक तरीका
बताओ?
Ans. बच्चे के व्यवहार को वईमतअम करके ।
Q.10. case I की Date of birth
Ans. 29-10-2003
Q. 11. बच्चे के व्यवहार को कम करने के लिए कौन-कौन सी बिजपअपजल करवाई?
Ans. (Play Activity) खेल गतिविधियाँ
(Water Acitvity) जल गतिविधियाँ
(leaf Painting) पत्ती पैन्टींग
(Thump Painting) अँगूठा पैन्टींग
(Colouring) रंग करके ।
Q. 12. Psychology को कौन सा विज्ञान कहकर सम्बोधित
किया गया है?
Ans. आत्मा का ।
Q.13. मनोविज्ञान को परिभाषा दो?
Ans. स्किनर के अनुसार- मनोविज्ञान जीवन को विविध परिस्थितियों के प्रति प्राणी की प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करता है। प्रतिक्रियाओं अथवा व्यवहारों से तात्पर्य प्राणी की सभी प्रकार की प्रतिक्रियाओं क समायोजन कार्यों तथा अनुभव से है।
Q.14. शैक्षिक मनोविज्ञान की परिभाषा दो?
Ans. According to S. E. Skneer- "Education Psychology is the studies in the human behaviour in education circumstances"
Q. 15. शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र क्या है?
उत्तर-
(i) शिक्षार्थी
(ii) सीखने की प्रक्रिया |
(iii) शिक्षक का शिक्षण व्यवहार ।
Q.16. शिक्षा मनोविज्ञान की विधियाँ कौन-कौन सी है ?
Ans.
1. निरीक्षण विधि
2. प्रेक्षण विधि
3. प्रायोगिक विधि
4. नैदानिक विधि
5. अनुवांशिक तथा विकासपरक विधि
6. मनोविशलेषण विधि |
Q. 17. Intervention क्या है ?
Ans. बच्चें का शैक्षणिक कार्यक्रम तैयार करके उसे पढ़ाया या सीखाया जाता है। शिक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहले
बच्चे का आंकलन फिर लक्ष्य निर्धारण उसके बाद कार्यक्रम तैयार करना उसके बाद बच्चे को पढ़ाया जाता है।
Q. 18. समस्यात्मक व्यवहार कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. समस्यात्मक व्यवहार निम्न प्रकार के होते है 1. दूसरों के प्रति उग्र व्यवहार
2. विघटनात्मक व्यवहार
3. अस्त-व्यस्त करने वाला व्यवहार
4. आत्मघाती व्यवहार
5. अजाब व्यवहार
6. संकोची व्यवहार
7. विद्रोही व्यवहार
8. अति चंचल व्यवहार
9. असामाजिक व्यवहार
10. भयात्मक व्यवहार
Q. 19. BAT - ABC का पूरा नाम लिखो :-
Ans.
BAT- Behaviors Analysis Techniques
ABC-Antecedent Behavior Consequences
Q. 20. B.M.O का पूरा नाम लिखो ?
Ans. B.M.O. Behavior Management Programme-
Q.21. Psycho + Loges का अर्थ बताएँ ?
Ans. Psycho का अर्थ है आत्मा (Soul) - स्वहमे का अर्थ है- अध्ययन (Study)। इसका अर्थ है आत्मा का विज्ञान ।
Q. 22. Common Behavior Problems को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
Ans. In 11 Class
. Q. 23. Maladaptive .….......... में 'N' का अर्थ बताएँ ?
Ans. N का अर्थ है- Never
बच्चा वह समस्यां व्यवहार कभी नहीं करता।
Q. 24. CASE ONE selected Behavior Problem
बताइए ?
Ans. Head Nodding.
Q. 25. बच्चे को दिए जाने वाले 2 reward बताई जो आपने उसका समस्या व्यवहार सुधारते वक्त दिए ?
Ans. चॉकलेट, Social reward.
Q. 26. Moloptive behavior में "O" को परिभाषित करें ?
Ans. 'O' का अर्थ है- Ocassionally यानि बच्चा कभी-कभी समस्या व्यवहार करता है।
Q. 27. आपने बच्चों के बजपअपजल किस प्रकार दी ?
Ans. समय में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए ।
Q. 28. क्रो एंव क्रो के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषा
क्या है ?
Ans. शिक्षा मनोविज्ञान एक व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन और व्याख्या करता है।
Q. 29. F.A का पूरा नाम क्या है ?
Ans. Functional Analysis.
Q.30. C. B. P . की Full Form क्या है ?
Ans. Common Behavior Problem
Q.31. अभिवृद्धि का कार्यकाल क्या है ?
Ans. 0-18 years
Q.32. किसी उत्तेजना के प्रति मानसिक एवम् शारीरिक अनुक्रिया करना ही कहताला है ?
Ans. व्यवहार
Q. 33. व्यवहार के बाद की स्थिति क्या कहलाती है ?
Ans. परिणाम
Q. 34. समस्या व्यवहार कितने प्रकार का होता है ?
Ans.
1. बाह्य मुख
2. अन्र्तमुख
Q. 35. मनोविज्ञान में Logas का क्या अर्थ है ?
Ans. अध्ययन करना ।
Q. 36. व्यवहार किसके द्वारा होता है ?
Ans. व्यवहार उद्दीपक एंव प्राषी द्वारा होता है
Q.37. असाधारण बच्चें कौन होते है ?
Ans. जो विशेष बच्चें होते है।
Q.38. शिक्षा का आधार क्या है ?
Ans. सीखने की प्रक्रिया |
Q. 39. व्यवहारवाद का गठन कब हुआ ?
Ans. 1913 में
Q. 40. संसार में पहला राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक संघ कौन है ?
Ans. अमेरिकन
Q. 41. किसी भी व्यवहार का कार्य विश्लेषण के लिए किसको उपयोग किया जाता है ?
Ans. मॉडल
Q. 42. दो धार वाले हथियार के रुप में किसको जाना जाता है ?
Ans. व्यवहार प्रबंधन
Q. 43. व्यवहार प्रंबधन कार्यक्रम का पहला चरण क्या है ?
Ans. पहचान
Q. 44. कौशल व्यवहार कितने प्रकार का होता है ?
Ans. 7
Q. 45. अनोखा व्यवहार समस्या व्यवहार के किस प्रकार में आता है ?
Ans. अर्न्तमुख व्यवहार में
Q. 46. D.R.I. का पूरा नाम ?
Ans. विपरीत व्यवहार का विभेदीय पुनबेलन
Q. 47. मनोविज्ञान शब्द की उत्पत्ति किस भाषा में हुई ?
Ans. लेटिन भाषा में
Q. 48. मनोविज्ञान के कोई दो लक्ष्य बताओं ?
Ans.
1. बालक की विशेष योग्यताओं का अध्ययन ।
2. ध्यान एवं रुचि का अध्ययन ।
Q. 49. शिक्षा मनोविज्ञान के कोई दो महत्व बताओं ?
Ans.
1. स्वयं को समझने में।
2. बालक को समझने में।
Q.50. समस्या व्यवहार के कई दो प्रकार बताओ ?
Ans.
1. दूसरों के प्रति उग्र व्यवहार
2. विधानात्मक व्यवहार
Q. 51. WAIS का पूरा नाम लिखो ?
Ans. Wechsler adult Intelligence Scale-
Q. 52. व्यवहार प्रबंधन कार्यक्रम के चरण बताओं ?
Ans.
1. समस्या व्यवहार की पहचान
2. समस्या व्यवहार की अभिव्यक्ति ।
Q. 53. व्यवहार प्रबंधन कार्यक्रम की तकनीक कौन-सी है ?
Ans. 1. दण्डनीय तकनीक
2. अदण्डनीय तकनीक ।
Q. 54. Case One की उवजीमत का नाम बताओ ?
Ans. xyz
Q. 55. Case one की Selected behaviour problem बताओं ?
Ans.
1. Dulls objects from others.
2. Tear up look I pater
Q. 56. मनोविज्ञान कौन-सी भाषा के शब्द से बना है ?
Ans. लेटिन भाषा के (Psychoe + Logas) शब्द से ।
Q.57. शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषा बताओं ?
Ans. “शिक्षा मनोविज्ञान एक व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन या व्याख्या करता है।"
Q.58. एक मानसिक मंद बच्चा कैसे पहचाना जा सकता है ?
Ans. व्यवहारिक समस्या के द्वारा (Behaviour Problem)
Q.59. A.D.L का पूरा नाम बताओ ?
Ans. Activity of Daily Living
Q. 60. आपके Modrate catagory वाले केश की कोई एक Problem बताओ ?
Ans. उसको बैठने में कठिनाई होती है।
Q.61. D.D का पूरा नाम बताओ ?
Ans. Development Delay.
Q.62. शिक्षा मनोविज्ञान क्यों जरुरी है ?
Ans. 1. स्वय को समझने में।
2. बच्चे को समझने में ।
Q. 63. शिक्षा मनोविज्ञान की कोई दे विधियाँ लिखिए ?
Ans.
1. निरीक्षण विधि।
2. प्रेक्षण विधि।
Q. 64. आंकलन के माध्यम से क्या पता लगाया जाता है ?
Ans. बच्चें की क्षमता का ।
Q. 65. समस्यात्मक व्यवहार को मानने से पहले व्यवहार कितने पक्षों पर विचार किया जाता है। वर्णन करें ?
Ans. तीन पक्षों पर विचार किया जाता है:-
(i) व्यवहार कितना जल्द उत्पन्न होता है। (आवृत्ति)