CTET परीक्षा अब होगी जनवरी में आयोजित

 अब दिसंबर की जगह जनवरी में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा



पाली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) अब दिसंबर की बजाए जनवरी में शिफ्ट हो गई है। पहले यह परीक्षा जुलाई और दिसंबर में होती थी। इस बार दिसंबर की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी। पेन और पेपर मोड पर होने वाली परीक्षा में इस बार परीक्षा शहरों की संख्या भी घट गई है। अब केवल 135 शहरों में ही परीक्षा होगी। इस बार 49 शहरों को कम कर दिया गया है। सीबीएसई की ओर से सीटेट के लिए परीक्षा आवेदन भराए जा रहे हैं। 23 नवंबर तक आवेदन भरे जाएंगे। पेन और पेपर मोड पर अब एक ही दिन में यह परीक्षा होगी। सीबीएसई साल में दो बार सीटेट का आयोजन कराती है। समय के साथ ही अब सीटेट के आयोजन के महीने भी आगे शिफ्ट होने लगे हैं। कैलेंडर वर्ष के हिसाब से एक साल में न होकर दो साल में यह परीक्षा हो रही है। 2023 की जुलाई वाली परीक्षा अगस्त में संपन्न हुई और अब दिसंबर वाली परीक्षा जनवरी में होगी। राजस्थान में सीटेट अगस्त 2023 का आयोजन अजमेर के अलावा, अलवर, हनुमानगढ़, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में किया गया था। इस बार 21 जनवरी 2024 को होने वाली परीक्षा अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में ही ली जाएगी।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad