नमस्कार दोस्तों आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है कि अब सरकारी शिक्षक बनने का एक और अवसर आपको दिया जा रहा है।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram channel
Follow Now
Dsssb में आपके लिए new भर्ती आईं हैं जिससे आप अपना सपना साकार कर सकते हैं ।
Special educator 91/23 की भर्ती
साथियों विशेष शिक्षा में कुल भर्ती के अन्तर्गत 22 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी ।
जो इस प्रकार है—
UR — 11
OBC— 05
SC— 03
ST— 01
EWS — 02
PWED — 01 (incl.)
TOTAL = 22
किस पद के लिए है ये भर्ती
विशेष शिक्षा में विशेष शिक्षकों की भर्ती TGT की है ।
आवेदन कौन कौन कर सकता है?
1. Special B.ed
2. General bed+ special education diploma
क्या ctet की आवश्यकता होगी ?
DSSSB में विशेष शिक्षक बनने के लिए आपके पास ctet होना चाहिए । बिना ctet के आपका selection नहीं होगा ।
Form fees कितनी लगती है।
DSSSB में फॉर्म भरने के लिए Ur/obc से केवल 100₹ लगते हैं। तथा अन्य के लिए नि:शुल्क हैं।
Form कब से भरे जाएंगे।
DSSSB के विभिन्न पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए
प्रारम्भ :- 21 November 2023
Close :- 20 December 2023