राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण 🔰
▪️वैष्णवी शर्मा बनी मिस राजस्थान 2023 की विनर वैष्णवी शर्मा का संबध जयपुर से हैं
▪️सीएम फ्री मेडिसिन स्कीम
▪️योजना के क्रियान्वयन में टॉप तीन जिले 1. बीकानेर 2. हनुमानगढ़ 3. चुरू
▪️जैसलमेर का हैं सबसे निचला स्थान
02 अक्टूबर, 2011 से शुरू की गई थी यह योजना
▪️एशियन चैंपियनस ट्रॉफी
आयोजन- चेन्नई में
विजेता- भारत (गोल्ड) उपविजेता- मलेशिया (सिल्वर) जापान- ब्रोन्ज भारतीय हॉकी टीम के कप्तान- हरमनप्रीत सिंह इस जीत के साथ भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की ताजा रैंकिंग मे तीसरे स्थान पर आ गया है।
▪️मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना - 2023
▪️बजट घोषणा - 2023 -24
▪️शुरूआत - 11 अगस्त 2023
▪️शुभारंभ - सीएम अशोक गहलोत द्बारा (जवाहर कला केन्द्र, जयपुर से)
▪️राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन गरिमा 2023
• टैगलाइन - "चुप न रहें, हमें बताएं"
• महिलाओं की समस्याओं का होगा समाधान, मनचलों पर लगेगी लगाम।
• महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर - 1090
• चाईल्ड हेल्पलाइन 1098
▪️छोटी खुड़ी ( लक्ष्मणगढ़, सीकर )
यहां राजस्थान का दूसरा "राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय" शुरू किया जा रहा है
▪️राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का नाम परिवर्तित कर “वंश लेखक अकादमी” कर दिया है।
अगस्त 2017 को वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का गठन किया गया था।
▪️रामगढ़ बांध को मिलेगा जीवनदान वर्ष 2028 तक बनास नदी पर निर्मित ईसरदा बांध का पानी ERCP के तहत पहुंचेगा रामगढ़ इस बहाने कानोता बांध की भी बुझ सकेगी प्यास
▪️ग्राहक संतुष्टि सूचकांक 2023 उदयपुर एयरपोर्ट ने जीता यात्रियों का दिल देशभर में रहा दूसरे स्थान पर टॉप 10 में प्रदेश का एकमात्र हवाईअड्डा
▪️राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मेजर जर्नल आलोक राज को चेयरमैन बनाया
▪️पंचकर्म चिकित्सा सेंटर एम्स, जोधपुर में बन रहा है देश का सबसे बड़ा पंचतंत्र चिकित्सा सेंटर
▪️INS विंध्यगिरी का जलावरण प्रोजेक्ट17 अल्फा के तहत निर्मित छठा युद्धपोत इस गाइडेड मिसाइल युद्धपोत पर ब्रह्मोस भी है तैनात
▪️उद्गम पोर्टल : आरबीआई जिससे दावा न की जाने वाली राशि को खोजा जा सकेगा इस पोर्टल को 7 बैंकों से जोड़ने की है योजना