Today 18 November 2023 current affairs
आज हम समसामयिक के महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे।
01. राजस्थान की पहली DNA फिंगर प्रिंट लैब कहां बनाई जा रही है ?
❶ जोधपुर ☑
❷ जयपुर
❸ अजमेर
❹ उदयपुर
02 . राजस्थान के किस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का निधन होने के कारण चुनाव 199 सीटों पर होगा ?
❶ ओसियां, जोधपुर
❷ सरदारपुरा, जोधपुर
❸ श्री करनपुर, श्रीगंगानगर ☑
❹ शिव, बाड़मेर
03. थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की कम्पाउन्ड तीरंदाजी स्प्रद्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता
❶ अवनी लेखरा
❷ प्रियंका चौहान
❸ प्रणीत कोर ☑
❹ कविता शर्मा
04. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यााधीश कौन है जिसको सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है?
❶ जस्टिस एस. एस. शिंदे
❷ जस्टिस पंकज मितल
❸ जस्टिस कमलकांत वर्मा
❹ जस्टिस आगस्टिन जॉर्ज मसीह☑
05. RBI द्वारा जारी राज्यो की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्थान में खाद्यान्न उत्पादन में कितनी वृद्धि दर्ज की गई
❶ 4.7 %
❷ 6.6 प्रतिशत
❸ 8.1 प्रतिशत ☑
❹ 13.5 प्रतिशत
06. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 16-22 नवंबर तक कि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
❶ लोकतंत्र सत्ताह
❷ मतदान सप्ताह
❸ चुनाव सप्ताह
❹ सतरंगी सत्ताह ☑
Nanak classes current affairs
Rajasthan current affairs
Utkarsht classes Rajasthan current affairs
Rajasthan current affairs 2023
18 November current affairs
November current affairs
Today Rajasthan current affairs