Rajasthan current affairs 2023

 Today 18 November 2023 current affairs


आज हम समसामयिक के महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे।



01. राजस्थान की पहली DNA फिंगर प्रिंट लैब कहां बनाई जा रही है ?

❶  जोधपुर ☑

❷  जयपुर 

❸ अजमेर

❹ उदयपुर


02 . राजस्थान के किस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का निधन होने के कारण चुनाव 199 सीटों पर होगा ?

❶ ओसियां, जोधपुर

❷ सरदारपुरा, जोधपुर

❸ श्री करनपुर, श्रीगंगानगर ☑

❹ शिव, बाड़मेर


03. थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की कम्पाउन्ड तीरंदाजी स्प्रद्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता

❶ अवनी लेखरा

❷ प्रियंका चौहान

❸ प्रणीत कोर ☑

❹ कविता शर्मा


04. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यााधीश कौन है जिसको सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है? 


❶  जस्टिस एस. एस. शिंदे

❷ जस्टिस पंकज मितल

❸ जस्टिस कमलकांत वर्मा

❹ जस्टिस आगस्टिन जॉर्ज मसीह☑


05. RBI द्वारा जारी राज्यो की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्थान में खाद्यान्न उत्पादन में कितनी वृद्धि दर्ज की गई

❶  4.7 %

❷  6.6 प्रतिशत

❸  8.1 प्रतिशत ☑

❹ 13.5 प्रतिशत


06. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 16-22 नवंबर तक कि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

❶  लोकतंत्र सत्ताह

❷ मतदान सप्ताह

❸ चुनाव सप्ताह

❹ सतरंगी सत्ताह ☑


Nanak classes current affairs

Rajasthan current affairs

Utkarsht classes  Rajasthan current affairs

Rajasthan current affairs 2023

18 November current affairs

November current affairs

Today Rajasthan current affairs




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad