7 EDUCATION IN THE EMERGING INDIAN SOCIETY AND SCHOOL ADMINISTRATION PYQ HI 2023

अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्थान, मुंबई - 400 050 डी.एड् स्पेशल एज्युकेशन (हिअरिंग इम्पेअरमेंट) [प्रोग्राम कोड: RP-01]

सेमीस्टर - III

आर.सी.आई. द्वारा मान्यता प्राप्त केन्द्रों के लिए परीक्षा - सितंबर / अक्टूबर, 2023 (यह परीक्षा केवल 2021-23 बैच के पात्र अभ्यर्थी ही दे सकते हैं।)


PAPER-VII: EDUCATION IN THE EMERGING INDIAN SOCIETY AND SCHOOL ADMINISTRATION 

पेपर - VII : एज्यूकेशन इन द इमरजिंग इंडियन सोसाइटी एण्ड स्कूल अॅडमिनीस्ट्रेशन

[पेपर कोड : RP01 -T07]

Date: 09/09/2023

Duration: 3 hrs.

Time: प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक

Max. Marks: 45

=========================================

Q. I (a) STATE TRUE OR FALSE (All questions are compulsory.                        (5 x 1m 5 marks)

सही या गलत बताएं। (सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।)


(01) स्कूल के मुख्याध्यापक सिर्फ प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते है और अध्यापन के लिए नहीं।


(02) आर.पि.डब्ल्यू.डी, 2016, पी. डब्ल्यू.डी., 1995 का प्रतिस्थापन हैं।


(03) नॅशनल ट्रस्ट एक्ट, बहुदिव्यांगजन के लिए नहीं कार्य करता हैं।


(04) प्रकृतिवाद आध्यात्मिक विकास एवं आत्म-बोध पर विशेष जोर देता हैं।


(05) समानता (इक्व्यालिटी) एवं निष्पक्षता (इक्विटी) यह समान संकल्पना है।


Q. I (b) MULTIPLE CHOICE QUESTIONS (All questions are compulsory.)     (4 x 1 m = 4 marks)

बहुविकल्पीय प्रश्न (सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।)


(01) रचनावाद ने किस पर बल दिया है 


(a) पढना

(c) सीखने के दौरान प्राप्त अनुभव

(b) लिखना

(d) संप्रेषण


(02) "विकलांग व्यक्ति अधिनियम" के अनुसार इनमें से कौन विकलांग बच्चा है?


(a) ऑटिस्टिक बच्चा

(c) कुष्ठ रोग से ठीक हुआ वाणी दोष वाला बच्चा

(b) सेरेब्रल पाल्सी

(d) उपरोक्त सभी


(03) PIED का पूर्ण रूप क्या है ?


(a) प्रोजेक्ट इन्टिग्रेटेड एज्यूकेशन

(b) प्रोजेक्ट इम्पलिमेन्टेड एज्यूकेशन फॉर द डिसेबल्ड

(c) प्रोजेक्ट इम्पलिमेन्टेड एज्यूकेशन फॉर द

(d) प्रोजेक्ट इन्टिग्रेटेड एज्यूकेशन फॉर द ड्राफ्ट


(04) अनौपचारिक शिक्षा का मुख्य केंद्र क्या हैं?


(a) परिवार

(b) समाज

(c) प्रसारमाध्यम

(d) उपरोक्त सभी


Q.II. ANSWER IN ONE WORD / SENTENCE

 (All questions are compulsory)  (9 x 1 m = 09 marks)

एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए। (सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।) 


(1) शिक्षा को परिभाषित कीजिए


(2) शिक्षा का कोई एक कार्य लिखिए


(3) औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा के बीच अंतर लिखिए


(4) एन.सी.ई.आर.टी. का पूर्ण रूप लिखिए


(5) यर्थाथवाद के प्रस्तावककर्ता का नाम लिखिए


(6) शिक्षा की कोई एक रिती लिखिए


(7) एन.सी.टी.ई. की कोई एक भूमिका लिखिए


(8) मुख्यध्यापक की कोई एक जिम्मेदारी लिखिए


(9) प्रकृतिवाद की कोई एक विशेषता


Q.III SHORT NOTES (ANY 4 OUT OF 6)   4 x 3 m = 12 marks

संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।


01) विशेष शिक्षा के कोई पाँच उद्देश्य


(02) शैक्षिक अवसरों का समकरण (इविवलाइजेशन) का अर्थ


(03) स्कूल के मुख्याध्यापक के कोई पाँच कर्तव्य एवं जिम्मेदारियाँ


(04) प्रकृतिवाद बनाम आदर्शवाद


(05) सी.सी.ई.


(06) आर.पी.डब्ल्यू.डी. में शिक्षा के प्रावधान


Q.IV WRITE IN DETAIL

विस्तार से उत्तर लिखें।

(1) ANSWER ANY ONE.               (1 x 8 m = 08 marks)

किसी एक का उत्तर लिखिए

(a) विशेष शिक्षा के दार्शनिक आधार को विस्तार से स्पष्ट कीजिए।

अथवा

(b) विशेष शिक्षा की संकल्पना की चर्चा कीजिए। श्रवण बाधित बच्चों के लिए यह क्यों


(2) ANSWER ANY ONE        (1 x 7 m = 07 marks)

किसी एक का उत्तर लिखिए।


(a) महत्वपूर्ण कानूनी पहल के तौर पर यु.एन.सी.आर.पी.डी. एवं विकलांग व्यक्तिओं के लिए बने नॅशनल पॉलिसी 2006 के बारे में लिखिए।

OR

(b) शिक्षा का स्वरूप एवं उभरती हुई प्राथमिकताओं की चर्चा कीजिए।

********



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad