विशेष शिक्षा में डिप्लोमा करने वाले साथियों के एग्जाम आ चुके है ।जिसके लिए आप तैयारी कर रहे है
आज आप सभी को paper 7 EDUCATION IN THE EMERGING INDIAN SOCIETY AND SCHOOL ADMINISTRATION के जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न बन सकते है उन 10 प्रश्नों के बारे में बात करेंगे
इन प्रश्नों के उत्तर आप अपनी नोटबुक या नोट्स में देख सकते है जिससे आपमें खोज विधि से सीखने के कारण ज्यादा याद रख पाएंगे।
में आशा करता हूं की ये प्रश्न आपको एग्जाम में देखने को मिले।
QUESTION PAPER :- EDUCATION IN THE EMERGING INDIAN SOCIETY AND SCHOOL ADMINISTRATION
PAPER NO. :- 7 ( COMMON PAPER)
DIPLOMA YEAR:- 2ND YEAR ( ALL DIPLOMA )
QUESTION:- 10
01. औपचारिक एवं निरोपचारिक शिक्षा में अंतर
02. सामान्य एवं विशिष्ट शिक्षा के उदेश्यों में अन्तर ।
03. प्रकृतिवाद एवं आदर्शवाद में अन्तर ।
04. विशिष्ट शिक्षा के शासकीय एवं अशासकीय अभिकरण
Q.No.5. शैक्षिक अवसरों की समानता से आप क्या समझते हैं?
Q.No.6 विद्यालय प्रमुख के कर्तव्यों को संक्षेप में लिखिए ।
Q.No.7. शिक्षा को परिभाषित कीजिये। शिक्षा के क्षेत्र का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
Q.No.8 प्रकृतिवाद की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए। प्रकृतिवादी शिक्षा दर्शन के शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को बताइए ।
Q.No.9. विकलांग व्यक्ति अधिनियमए 1995 में दिये गये शैक्षिक प्रावधानों का उल्लेख कीजिए
Q.No.10. शैक्षिक प्रशासन के मुख्य सिद्धान्तों एवं कार्यों का वर्णन कीजिए