REET L1 L2 TEST 2024

 Reet level 1 level 2 टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 100 प्रश्न पूछे जा रहे है।

इनके उत्तर नीचे दिए जा रहे है 





1. राजस्थान के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?


(A) इसका आधार विषमकोण चतुर्भुज के समान है


(B) इसका उत्तर से दक्षिण विस्तार 869 कि.मी. है


(C) इसकी स्थलीय सीमा 6920 कि.मी. है


(D) इसका क्षेत्रफल 3,42,329 वर्ग कि.मी. है


2.' राजस्थानी भाषा दिवस' मनाया जाता है


(ए) 21 जनवरी को


(सी) 21 मार्च को


(बी) 30 मार्च को


(D) 21 फरवरी को


3. गंगानगर से हनुमानगढ़ जिले का गठन कब हुआ था?


(ए) 19 जुलाई 1997


(B) 26 जनवरी 2008


(C) 2 अक्टूबर 1997 (D) 12 जुलाई 1994


4. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा मध्यप्रदेश तथा


गुजरात से लगती है, वह है


(A) बाँसवाड़ा (


B) उदयपुर


(


C) बाड़मेर (D) डूंगरपुर


5. राजस्थान का जिला जो गुजरात के बनासकांठा जिले


की सीमा को स्पर्श करता


है, वह है


(A) जालौर


(C) बाँसवाड़ा


(B) डूंगरपुर


(D) बाड़मेर


6. राजस्थान का कौन सा जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा के


(D) राजस्थान का जिब्राल्टर अजमेर


10. निम्नलिखित में से कौनसा (प्राचीन अंचल वर्तमान


जिले/जिला) सुमेलित नहीं है


(A) शिवि चित्तौड़गढ़


(B) जॉगलदेश बीकानेर


(C) सपादलक्ष सीकर और झुन्झुनू


(D) अर्बुद सिरोही


11. राजस्थान के वे जिले जिनकी राजनीतिक सीमा


भारत की किसी अन्तर्राज्यीय या अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से


नहीं लगती


( A) प्रतापगढ़, दौसा, टॉक, बाँसवाड़ा, राजसमन्द


(B) पाली, जयपुर, नागौर, धौलपुर, अजमेर


( C) बून्दी, दौसा, राजसमन्द, पाली, जोधपुर


(D) करौली, भीलवाड़ा, दौसा, नागौर, टॉक


12. राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है-


(A) डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर


(B) बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़


(C) चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा


निकट नहीं है?


(A) हनुमानगढ़


(C) बाड़मेर


(B) गंगानगर


(D) बीकानेर


7.23°03′ उत्तरी अक्षांश तथा 70° पूर्वी देशान्तर रेखाएँ


राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमशः किन जिलों से


होकर गुजरती है


(A) बाँसवाड़ा व जैसलमेर


(B) डूंगरपुर व नागौर


(C) बाँसवाड़ा व डूंगरपुर


(D) डूंगरपुर व धौलपुर


8. अक्षय तृतीया निम्न में से किस शहर का स्थापना


दिवस है


(A) कोटा


(B) डूंगरपुर


(सी)प्रावधान


(D) अजमेर


9. कौन सा सही सुमेलित नहीं है


(A) सौ द्वीपों का शहर बांसवाडा


(B) मरूस्थल का प्रवेशद्वार जैसलमेर


(C) नीला शहर जोधपुर


(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर


13. दौसा शहर का नाम किस पहाड़ी के नाम पर पड़ा-


(A) मनगढ़


(C) कमलनाथ


(B) अलवर


(D) देवगिरि


14. निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं -


(A) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर


(B) झालावाड़, बूंदी, टॉक


(सी) सिरोही, पाली, जालौर


(D) चुरू, झुंझुनूं, जयपुर


15. निम्नलिखित में से कौन सा मिलान सही नहीं है- संभाग गठन वर्ष


(A) जयपुर 1949 (B) बीकानेर 1963


( 16. क्षेत्रफल के अनुसार दिए हुए जिलों का सही अवरोही क्रम है-


C) अजमेर 1987 (D) भरतपुर 2005


(i) जैसलमेर


(ii) नागौर


(iii) टोंक


(ए) (iii), (i), (ii)


(बी) (iii), (ii), (i)


(सी) (ii), (iii), (i)


(डी) (आई). (ii), (iii)


17. निम्न कथनों पर विचार कीजिए व असंगत कथन को पहचानिए -


(A) जैसलमेर, धौलपुर से 12.66 गुणा बड़ा है।


(B) प्रतापगढ़ जिला परमेशचन्द कमेटी की सिफारिश पर बनाया गया।


(C) दौसा अप्रैल, 1991 में राजस्थान का 29वां जिला बना


(D) 33वें जिले प्रतापगढ़ में उदयपुर की छोटी सादडी, आरनोद तहसीलों को जोड़ा गया है।


18. गुजरात की सीमा के निकट 'कच्छ के रन' का कुछ क्षेत्र राज्य के किन जिलों में विस्तृत है-


(A) बांसवाड़ा-डूंगरपुर


(B) जालौर-सिरोही


(C) बाड़मेर-जालौर


(D) सिरोही-पाली


19. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है -


क्षेत्र जिला


(A) बांगर बूंदी


(B) वागड़ बांसवाड़ा


(C) भाकर सीव सीकर


(D) गिरवा डूंगरपुर


20. राजस्थान के विभिन्न नगरों एवं उनके प्राचीन प्रचलित नामों का कौनसा युग्म सुमेलित है


नगर प्राचीन नाम


(A) ओसियां उपकेशपट्टनम


(B) बयाना श्रीमाल


(C) बाड़मेर श्रीपंथ


(D) करौली कोठी


21. राजस्थान के सबसे बड़े जिले जैसलमेर का क्षेत्रफल है-


(A) 38401 वर्ग किमी.


(B) 30450 वर्ग किमी.


(C) 14540 वर्ग किमी.


(D) 3450 वर्ग किमी.


22. असुमेलित जोड़े को छांटिए-


वर्तमान नाम प्राचीन नाम


(A) भरतपुर विराट


(B) जालौर स्वर्णगिरी


(C) उदयपुर शिवि


(D) गंगानगर यौद्धेय


23. निम्न नगरों को उनके प्राचीन नामों के साथ सुमेलित कीजिए-


नगर प्राचीन नाम


अ. बयाना


1. कांठल


ब. नागौर


2. मध्यमिका


स. नगरी


3. श्रीपंथ


द. प्रतापगढ़ 4. अहिछत्रपुर


कूट अ, ब, स, द


(A) 2, 1, 4, 3


(B) 3, 4, 2, 1


(C) 3, 1, 2, 4


(D) 1, 4, 2, 3


24. जयपुर को पिंक सिटी नाम द रॉयल टूर टू इंडिया


में दिया इसके लेखक हैं


(A) स्टेनले थॉमस


(C) स्टेनले हम्पी


(B) स्टेनले रीड


(D) स्टैनले कर्नल


25. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों की


सीमारेखा गुजरात से लगती है


1. उदयपुर 2. बांसवाड़ा 3. डूंगरपुर 4. प्रतापगढ़


नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए -


(A) 1, 2, 3 तथा 4 SE


(C) 1, 2 तथा 4


(B) 1, 2, तथा 3


(D) 2, 3 तथा 4


26. उभयनिष्ठ जिले जो दो राज्यों के साथ अंतर्राज्यीय सीमायें बनाते हैं


कथन सही है


1. हनुमानगढ़ पंजाब व हरियाणा


2. भरतपुर हरियाणा व उत्तर प्रदेश


3. धौलपुर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश


4. बांसवाड़ा मध्य प्रदेश व गुजरात


(A) 1,2


(B) 1,2,3


(C) 1,2,3,4


(D) 1,3,4


27. उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला राजस्थान की सीमा


पर स्थित है -


(A) इटावा


(B) मथुरा


(C) मैनपुरी


(D) फरीदाबाद


28. सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला संभाग है -


(A) बीकानेर


(B) जोधपुर


(C) जयपुर


(D) अजमेर


29. किन दो संभागों का क्षेत्रफल लगभग समान है-


(A) भरतपुर-कोटा


(B) उदयपुर-जयपुर


(C) जोधपुर-बीकानेर


(D) उदयपुर-अजमेर


30. किस जिले की सीमा पाली जिले की सीमा से नहीं लगती है -


(A) भीलवाडा


(B) बाड़मेर


(C) उदयपुर


(D) राजसमन्द


31. किस अवधि में राजस्थान में संभागीय व्यवस्था अस्तित्व में नहीं रही है


(A) 1970-1990 ई.


(B) 1962-1987 ई.


(C) 1966-1987 ई.


(D) 1965-1989 ई.


32. राजस्थान में नए जिलों के गठन के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया


(A) राम लुभाया


(B) मधुकर गुप्ता है


(C) एम एल कुमावत


(D) राकेश सेठी


33. वर्तमान राजस्थान वाले भू-भाग के लिये सर्वप्रथम 'राजस्थान' शब्द का प्रयोग किसने किया?


(A) कर्नल जेम्स टॉड


JANAK


(C) महर्षि वाल्मिकी


(D) विलियम फ्रेंकलिन


34. राजस्थान किस महाद्वीप में स्थित है?


(A) एशिया के उत्तरीपश्चिमी भाग में


(B) एशिया के उत्तरीपूर्वी भाग में


(C) एशिया के दक्षिणीपश्चिमी भाग में


(D) एशिया के दक्षिणी पूर्वी भाग में


35. सुमेलित कीजिए-


स्थित गाँव


राजस्थान के बिंदू


A. उत्तरी बिंदू         1. कटरा सम, (जैसलमेर)


B. पश्चिमी बिंदू.        2.  कोणा (श्रीगंगानगर)


C. पूर्वी बिंदू.            3.  बोरकुण्डा कुशलगढ़, (बाँसवाड़ा)


D. दक्षिणी बिंदू.        4. सिलाना राजाखेड़ा, (धौलपुर)


        A B C D


(A) 3, 1, 4, 2


(B)1, 2, 3, 4


(C) 4,3,2,1


(D) 2,1,4,3


36. निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं हैं ?


(A) राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर


(B) पूर्व का पेरिसजयपुर


(C) राजस्थान की थर्मोपल्लीडूंगरपुर


(D) पूर्व का वेनिस उदयपुर


37. राजस्थान का क्षेत्रफल निम्नलिखित यूरोपीय देशों में से किन के क्षेत्रफल के लगभग बराबर है


1. नॉर्वे


2. बेल्जियम


3. स्विट्जरलैंड


4. पोलैंड


सही विकल्प है


(A)1,4


(B)2,4


(C)1,2,3


(D)1,2,3,4


38. असत्य कथन बताइए


(A) अजमेर संभाग की आकृति कश्मीर के समान है


(B) उदयपुर संभाग की आकृति श्रीलंका के समान है


(C) राजस्थान के अजमेर व चित्तौड़गढ़ जिले दो भागों में बंटे है


(D) भरतपुर जिले की आकृति बत्तख के आकार की है


39. राजस्थान की राजधानी जयपुर से गुजरने वाली अक्षांश रेखा है


(A)25 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा


(B)27 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा


(C)30 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा


(D) 24 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा


40. राजस्थान से गुजरने वाली कर्क रेखा के बारे असत्य कथन बताइए


(A) यह रेखा राजस्थान के डूंगरपुर बांसवाड़ा जिले में 26 किलोमीटर है

(B) कर्क रेखा बांसवाड़ा जिले के मध्य कुशलगढ़ तहसील से होकर गुजरती है


(C) कर्क रेखा डूंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा चिखली गांव के पास से होकर गुजरती है


(D) उपयुक्त सभी सत्य कथन हैं


41. राजस्थान का कौनसा शहर त्रिकोण रूप में बसा हुआ है


(A) जयपुर


(B) अलवर


(C) झालावाड़


(D) अजमेर


42. राजस्थान का कौनसा भौतिक विभाग थार मरुस्थल का भाग है?


(A) माही बेसिन


(B) लूनी बेसिन


(C) बनास बेसिन


(D) चम्बल बेसिन


43. निम्नांकित में से कौन-से काल की चट्टानों में सीसा तथा जस्ता मिलता है?


(A) आर्कियन व प्रोटेरोजोइक


(B) प्रोटेरोजोइक व मेसोजोइक


(C) केम्ब्रियन व कार्बोनिफेरस


(D) सिनोजोइक व प्रोटेरोजोइक


44. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है


(A) लासड़िया पठार


(B) बघेलखण्ड


(C) उड़िया पठार


(D) भोराठ का पठार


45. निम्नांकित में से कौन सी पर्वत चोटियाँ उनकी ऊँचाई के अवरोही क्रम में सही है।


(A) अचलगढ़, जरगा, देलवाड़ा व सेर


(B) सेर, देलवाड़ा, जरगा व अचलगढ़


(C) देलवाड़ा, जरगा, सेर व अचलगढ़


(D) जरगा, सेर, देलवाड़ा व अचलगढ़


46. डग-गंगधार उच्च भूमियाँ अवस्थित हैं


(A) उत्तरी अरावली प्रदेश में


(B) दक्षिणी अरावली प्रदेश में


(C) हाड़ौती पठारी प्रदेश में


(D) नागौरी उच्च भूमियाँ प्रदेश में


47. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा अजमेर को मसुदा से जोडता है -


(A) बार दर्रा


(B) परवेरिया दर्रा


(C) शिवपुर घाट दर्श


(D) गोरम घाट दर्रा


48.' गुरु शिखर' निम्न में से किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम शिखर है?


(A) शिवालिक


(B) सतपुड़ा


(C) नीलगिरी


(D) अरावली


49. कुमारिका खण्ड / बांगुरी प्रदेश/नागखण्ड का संबंध किस क्षेत्र है


(A) शेखावाटी


(B) बांगड


(C) गोडवाड प्रदेश


(D) मत्स्य क्षेत्र


50. राजस्थान में प्रि-कैम्ब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किसके द्वारा किया गया है?


(A) सी.ए. हैकेट


(C) लर-ठोचे


(B) एम.एस. खुराना


(D) ए.एम. हेरोन


51. अनुप्रस्थ बालुका टीले राजस्थान के किन जिलों में मिलते हैं?


(A) बीकानेर-गंगानगर


(B) जोधपुर-बाड़मेर


(C) जालौर पाली


(D) जोधपुर-नागौर


52.'सीफ' है एक


(A) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप


(B) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप


(C) अरावली पर्वत में चोटी


(D) पैराबोलिक बालुका स्तूप


53. सिरोही जिले में तीव्र ढाल युक्त एवं ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियाँ का स्थानीय नाम है


(A) गिरवा


(B) भाकर


(C) भोराट


(D) थली


54. कुंभलगढ़ एवं गोगून्दा के बीच विस्तृत पठार किस


नाम से जाना जाता


(A) लसाड़िया


(B) गोगून्दा


(C) भोराट


(D) उड़िया


55. विन्ध्यन कगार भूमियाँ हिस्सा हैं


(A) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का


(B) उत्तरी अरावली श्रृंखला का


(C) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का


(D) माही बेसिन का


56. अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें:

A. जरगा


B. सेर


C. दिलवाड़ा


D. गुरू शिखर


(A) a, b, c, d


(C) c. a. b. d


(B) a, c, b, d


(D) a, d, b, c


57. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता है?


(A) सीकर


(B) पाली


(C) नागौर


(D) अजमेर


58. 'छप्पन का मैदान' स्थित है


(A) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के बीच


(B) प्रतापगढ़-बाँसवाड़ा के बीच


(C) बाँसवाड़ा-कुशलगढ़ के बीच


(D) चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ के बीच


59. 'सेवण' व 'लीलोंण' घास राजस्थान के किस जलवायु प्रदेश में उगती है?


(A) अर्धशुष्क


(B) उप-आई


(C) आर्द्र


(D) शुष्क


60. राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत, पश्चिमी मरुस्थल प्रदेश के तहत आता है?


(A) 69%


(B) 71%


(C) 79%


(D) 61%


61. राजस्थान में 'खस' घास उत्पादित जिले हैं


(A) जयपुर, अलवर, अजमेर


(B) भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़


(C) टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर


(D) अलवर, धौलपुर, करौली


62. राजस्थान में "ऊपरमाल" के नाम से कौनसा क्षेत्र जाना जाता है?


(A) अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा


(B) चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा


(C) जोधपुर, जालौर, बाड़मेर


(D) सिरोही, पाली, उदयपुर


63. लूनी बेसिन की पूर्वी सीमा कौन सी है?


(A) उड़ीया पठार


(B) छप्पन पहाड़ियाँ


(C) कालाभरा डूंगर


(D) भोराठ पठार


64. सुमेलित कीजिए


चोटियाँ ऊँचाई (मीटर में)


(A) रघुनाथगढ़ (1) 840 मीटर


(B) सेर


(II) 869 मीटर


(C) डोरा पर्वत


(III) 1597 मीटर


(D) गोगुंडा


(IV) 1055 मीटर


कूट


(A) (A)-IV (B)-III (C)-I (D)-II


(B) (A)-IV (B)-III (C)-।।(D)-I


(


C) (A)-III (B)-IV (C-II (D)-I1


(D) (A)-I (B)-III (C)-II (D)-IV


65. गोडवार प्रदेश राजस्थान के किस बृहत् भू-आकृति विभाग का हिस्सा है?


(A) पश्चिम शुष्क प्रदेश


(B) पूर्व मैदान प्रदेश


(C) अरावली प्रदेश


(D) पठार प्रदेश


66. भोराठ का पठार किनके मध्य स्थित है?


(A) अलवर-राजगढ


(B) कुम्भलगढ़-गोगुन्दा


(C) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर


(D) प्रतापगढ़-बांसवाड़ा


67. कितने सेंटीमीटर की समवर्षा रेखा राजस्थान राज्य की भूमि को लगभग दो बराबर भागों में बाँटती है?


(A) 25


(B) 50


(C) 75


(D) 100


68. निम्नलिखित में से कौनसा मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है?


(A) अतिचारण


(C) नगरीकरण


(D) अतिवृष्टि


69. अरावली की निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी की ऊँचाई 820 मीटर है?


(A) बाबई


(B) खो


(C) रघुनाथगढ़


(D) हर्षनाथ


70. राजस्थान में थार मरुस्थल से प्रभावित क्षेत्रफल व


जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?


(A) क्षेत्रफल 50% जनसंख्या 50%


(B) क्षेत्रफल 61%, जनसंख्या 40%


(C) क्षेत्रफल 70%, जनसंख्या 60%


(D) क्षेत्रफल 70%, जनसंख्या 70%


71. फुलवारी की नाल' स्थित है


(A) उदयपुर में


(B) राजसमंद में


(C) कोटा मे


(D) बूंदी में


72. 'मेरवाड़ा पहाडियाँ' निम्नांकित भौतिक उप-इकाईयों में से किसका उपविभाजन है?


(A) अलवर पहाड़ियाँ


(B) मध्य अरावली


श्रेणी


(C) मेवाड़ चट्टानी प्रदेश


(D) आबू पर्वत खण्ड


73. अरावली वनरोपण परियोजना आरम्भ की गई


(A) 1995-96


(B) 2001-02


(C) 1992-93


(D) 2007


74. राजस्थान के भौतिक स्वरूपों के संबंध में


निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सत्य है? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए


1. हाड़ौती पठार पश्चिमोत्तर में मुख्य सीमा भ्रंश द्वारा सीमांकित है।


2. पश्चिमी रेतीले मैदान का 41.50 प्रतिशत क्षेत्र बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश है।


3. संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान का भौतिक स्वरूप भारत के उत्तरी बृहत् मैदान और प्रायद्वीपीय पठार का हिस्सा है।


4. अरावली वर्तमान में अवशिष्ट पर्वतों के रूप में उपलब्ध है।


कूट


(A) 2, 3 और 4


(B) केवल 3


(C) 1 और 3


(D) 1, 2 और 3


NANAK


75. संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप के निम्नलिखित में से कौन उच्चावच प्रदेशों का हिस्सा है


(A) उत्तरी वृहत्त मैदान, प्रायद्वीपीय पठार


(B) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश, उत्तरी वृहत्त मैदान


(C) तटीय मैदान, प्रायद्वीपीय पठार


(D) प्रायद्वीपीय पठार, उत्तरी पर्वतीय प्रदेश


76. मुकन्दरा की पहाड़ियाँ अधिकतर विस्तारित हैं


(A) टोंक जिले में


(B) बाँसवाड़ा जिले में


(C) कोटा जिले में


(D) बूँदी जिले में


77. गतिशील (mobile) 'रेत के टीले' को राजस्थान की स्थानीय भाषा में कहते हैं


(A) ढोर


(B) रोहिड़ा


(C) खेजड़ी


(D) धरियन


78. मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है


(A) दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश


(B) उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र


(C) दिल्ली उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश


(D) पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश


79. राजस्थान में भोराट का पठार स्थित है


(A) माऊण्ट आबू अम्बामाता के बीच


(B) कुम्भलगढ़ गोगुन्दा के बीच


(C) जयसमन्द प्रतापगढ़ के बीच


(D) भैंसरोड़गढ़ विजौलिया के बीच


80. निम्नलिखित में से कौन सा (भू-आकृति जिला/जिलें ) सुमेलित नहीं है ?


(A) गिरवा - उदयपुर


(B) भाकर डूंगरपुर और बांसवाड़ा


(C) बाप-बोल्डर जोधपुर


(D) वृहद सीमा भ्रंश बूंदी और सवाई माधोपुर


81. पश्चिमी मरुस्थली क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग है-


(A) 2,42,239 वर्ग किमी.


(B) 75,000 वर्ग किमी.


(C) 2,13,688 वर्ग किमी.


(D) 1,75,000 वर्ग किमी.


82. शिवपुरघाट, सूरा घाट और देबारी हैं


(A) अरावली की नदी घाटियाँ


(B) खनन केन्द्र


(C) अरावली के दर्रे


(D) नदियों के उद्गम


83. जालौर सिवाना की पहाड़ियाँ बनी हैं-


(A) अरावली स्लेट


(B) पेम्मेटाइट


(C) जालौर ग्रेनाइट तथा रायोलाइ


(D) क्वार्टसाइट


84. रामायण और भगवत् गीता में 'धनवा' शब्द का संदर्भ


से है।


(A) राजस्थान की पहाड़ियाँ


(B) राजस्थान के मरुस्थलीय भाग


(C) राजस्थान की झीलें


(D) राजस्थान की नदियाँ


85. बाप बोल्डर्स युग से सम्बन्धित है-


(A) जुरासिक


(B) साइलूरियन


(C) कार्बोनीफेरस


(D) डिवानीयन


86. हाथी गुडा की नाल' दर्रा जोड़ता है-


(A) पाली और राजसमन्द को


(B) ब्यावर और पाली को


(C) उदयपुर और राजसमन्द को


(D) सिरोही और उदयपुर को


87. धीराजी का पठार किस जिलेंगे


(A) बूंदी


(B) उदयपुर


(C) भीलवाडा


(D) चितौड़


88. घोड़े की नाल की आकृति (हॉर्स शू आकार) की पर्वत श्रेणी स्थित है


(A) शाहबाद का उच्च क्षेत्र


(B) झालावाड़ का पठार


(C) मुकन्दरा री पहाडी


(D) रणखार क्षेत्र


89. रामगढ़ लाखेरी, खटकढ, जेतावास दर्रा किस जिले मे है


(A) अजमेर


(B) जयपुर


(C) राजसमंद


(D) बूंदी


90. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थलाकृति-अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?


(A) भाकर-पूर्वी सिरोही


(C) भोराठ पठार-कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा


(D) रामगढ़ पहाड़ी-राजसमन्द


91. निम्नलिखित में से कौनसी चोटी दक्षिण अरावली श्रृंखला में अवस्थित नहीं है?


(A) सेर


(B) दिलवाड़ा


(C) कमलनाथ


(D) बिलाली


92. राजस्थान का कौनसा भू-क्षेत्र अवैध खनन के कारण गम्भीर पारिस्थितिक संकट झेल रहा है


(A) दक्षिणी अरावली


(B) हाड़ौती


(C) आबू खण्ड


(D) उत्तरी अरावली


93. राजस्थान में 'मरूस्थल का प्रयाण (March of


Desert)' प्रक्रिया का संबंध है


(A) मरूस्थल में शीतकालीन वर्षा से


(B) मरूस्थल में चरम तापमान से


(C) मरूस्थल का विस्तार से


(D) मरूस्थलीय भूजल स्तर में गिरावट से


94. पोकरण, बालोतरा व फलौदी के मध्य का चट्टानी मरूस्थल कहलाता है -


(A) हमादा


(B) मगरा


(C) रेग


(D) टाड


95. राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे हैं-


(A) श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़


(B) अलवर व झुंझुनू


(C) अलवर व भरतपुर


(D) भरतपुर व सीकर


96. अंजन व पाला नामक घास पाई जाती है-


(A) अजमेर


(B) मध्यवर्ती नागौर


(C) मध्यवर्ती जैसलमेर


(D) धौलपुर


97. वर्षा के पानी के तल्लियों में जमने से बनी अस्थायी झीलें क्या कहलाती है-


(A) पीवड़ा


(B) रन/टाट


(C) थार का घड़ा


(D) नैजा


98. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाला पहाड़ी क्षेत्र कौनसा है-


(A) गिरवा की पडाडियाँ


(B) बीजासण की पडाडियाँ


(C) मेरवाड़ा की पडाडियाँ


(D) मुकुन्दवाड़ा की पडाडियाँ


99. निम्न में से राजस्थान की अरावली श्रेणियो से सम्बन्धित नाल शब्द का अर्थ है ?


(A) घोड़े के दोड़ने का रास्ता


(B) एक विशेष प्रकार का रास्ता


(C) तंगरास्ता (दर्रा)


(D) इनमे से कोई नहीं


100. राजस्थान राज्य का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन


पर बसा हुआ है ?


(A) डूंगरपुर


(B) उदयपुर


(C) चितौड़गढ


(D) सिरोही


ANS KEY


NO.


ANS


NO.


ANS


NO.


ANS


NO.


ANS


1


A


26


C


51


A


76


C


2


D


27


B


52


A


77


D


3


D


28


C


53


B


78


A


4


A


29


B


54


C


79


B


5


A


30


A


55


C


80


B


6


A


31


B


56


B


81


C


7


A


32


A


57


D


82


C


8


C


33


A


58


B


83


C


9


B


34


C


59


D


84


B


10


C


35


D


60


D


85


A


11


C


36


C


61


C


86


D


12


B


37


A


62


B


87


D


13


D


38


D


63


C


88


A


14


C


39


B


64


B


89


D


15


B


40


D


65


A


90


D


16


D


41


C


66


A


91


D


17


D


42


B


67


B


92


D


18


C


43


A


68


D


93


C


19


B


44


B


69


D


94


A


20


A


45


B


70


B


95


A


21


A


46


C


71


A


96


B


22


A


47


B


72


B


97


B


23


B


48


D


73


C


98


C


24


B


49


B


74


A


99


C


25


B


50


D


75 A 


100 B

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad